जीत के बाद जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार

संवाद सूत्र शिवली शासन प्रशासन के रोक लगाए जाने के बावजूद चुनाव जीतने के बाद दो ग्राम सभाओं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:24 PM (IST)
जीत के बाद जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार
जीत के बाद जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार

संवाद सूत्र, शिवली : शासन प्रशासन के रोक लगाए जाने के बावजूद चुनाव जीतने के बाद दो ग्राम सभाओं में विजयी ग्राम प्रधानों ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला था। इस पर पुलिस ने छापा मारकर एक ग्राम प्रधान समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक ग्राम प्रधान व दर्जनों समर्थक मौके से भाग निकले।

सोमवार को मतगणना होने के बाद सिंहपुर शिवली गांव सभा में विजयी ग्राम प्रधान सुरेश सिंह अपने समर्थकों के साथ ढोल बजाकर जुलूस निकाल रहे थे। एसएसआइ लक्ष्मण सिंह ने सिपाही सूरज मिश्रा व दीपक कुमार के साथ गांव में छापा मारकर ग्राम प्रधान सुरेश सिंह, उसके समर्थक सोबरन व अवधेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ग्राम प्रधान की पत्नी सुशीला देवी दर्जनों समर्थकों के साथ मौके से भाग निकलीं। इसी तरह ज्योतीं गांव सभा में भी विजयी ग्राम प्रधान सीमा देवी डीजे बजवा अपने समर्थकों के साथ गांव में जुलूस निकाल रहीं थी। पुलिस ने छापा मारकर जुलूस में शामिल ग्राम प्रधान के समर्थक सभाजीत सिंह, सूरज व घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही लोडर समेत डीजे को सीज कर दिया है। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन की तरफ से जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी जुलूस निकालने पर एक ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी