छात्र व पारिवारिक भाई के खिलाफ मुकदमा

संवाद सहयोगी रसूलाबाद असालतगंज कस्बे में हाईस्कूल की एक छात्रा के फांसी लगा लेने के मामल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:43 PM (IST)
छात्र व पारिवारिक भाई के खिलाफ मुकदमा
छात्र व पारिवारिक भाई के खिलाफ मुकदमा

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : असालतगंज कस्बे में हाईस्कूल की एक छात्रा के फांसी लगा लेने के मामले में उसके सहपाठी व पारिवारिक भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एसपी केशव कुमार चौधरी ने भी दोनों से पूछताछ की।

कस्बा निवासी एक दुकानदार की हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने शनिवार रात को फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने पारिवारिक भाई का नाम लिखकर सहपाठी के घर जाने की बात को गलत बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी और लिखा था कि इससे हमारा बहुत कुछ बिगड़ सकता है। वहीं सोमवार को स्वजनों ने दोनों पर छात्रों को परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी। पूछताछ में सहपाठी ने छात्रा से केवल स्कूल व कोचिग के नाते दोस्ती की बात कही है, वहीं पारिवारिक भाई से पूछताछ में भी कुछ अहम जानकारी नहीं मिल सकी है। सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक भाई को शक था कि सहपाठी से छात्रा के प्रेम संबंध हैं इसके चलते ही वह उसके घर गया। इसी से छात्रा काफी नाराज थी और उसने जान दे दी। थाना प्रभारी रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। छेड़खानी जैसी कोई बात नहीं है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी