टायर फटने से टैंकर से अलग हुआ कैप्सूल, बचा हादसा

संवाद सहयोगी सिकंदरा औरैया के पाता प्लांट से एलपीजी गैस लादकर वाराणसी जा रहा कैप्सूल ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:10 PM (IST)
टायर फटने से टैंकर से अलग हुआ कैप्सूल, बचा हादसा
टायर फटने से टैंकर से अलग हुआ कैप्सूल, बचा हादसा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : औरैया के पाता प्लांट से एलपीजी गैस लादकर वाराणसी जा रहा कैप्सूल टैंकर नेशनल हाईवे रोड पर आजाद नगर के पास टायर फटने से दो हिस्सों में बंटकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और केवल चालक ही मामूली रूप से घायल हुआ। इस दौरान राहगीरों में अफरातफरी मच गई।

मंगलवार को औरैया के पाता स्थित गैस प्लांट से एलपीजी गैस लादकर कैप्सूल टैंकर वाराणसी के लिए जा रहा था। सिकंदरा में आजाद नगर के पास टैंकर पहुंचा था कि अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर दो हिस्सों में पलट गया। कैप्सूल बीच सड़क पर पलटा व केबिन का हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन सवारों ने तुरंत ब्रेक मारी और टक्कर होने से बच गए। कैप्सूल को पलटा देख वहां पर अफरातफरी मच गई और सभी भागने लगे। हादसे में प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज के खमपुर बाजार दुर्गागंज निवासी चालक प्रांशु सिंह घायल हो गए। उधर, गनीमत रही कि कैप्सूल से गैस लीक नहीं हुई वरना समस्या हो जाती। थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं प्लांट से भी कर्मचारी पहुंचे और जांच के बाद क्रेन की मदद से उसे हटवाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी