तंबाकू से हुआ कैंसर तो दूसरों को दिखाई राह

पंकज शर्मा झींझक तंबाकू सेवन कितना नुकसानदायक है इसे झींझक के सर्राफ विनोद वर्मा बख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 07:24 PM (IST)
तंबाकू से हुआ कैंसर तो दूसरों को दिखाई राह
तंबाकू से हुआ कैंसर तो दूसरों को दिखाई राह

पंकज शर्मा, झींझक

तंबाकू सेवन कितना नुकसानदायक है इसे झींझक के सर्राफ विनोद वर्मा बखूबी जानते हैं। तंबाकू खाने की आदत से ही वह कैंसर से ग्रसित हो गए, लेकिन अपनों के प्यार व मानसिक शक्ति की मजबूती से उन्होंने कैंसर को हराया और अब लोगों को तंबाकू के खतरे के प्रति सचेत करते हैं। वह दुकान पर आने वालों के साथ मोहल्ले में भी जाकर लोगों को समझाते हैं कि यह कितना खतरनाक है।

झींझक के 50 वर्षीय विनोद वर्मा तंबाकू का सेवन करते थे। उनके मुंह में वर्ष 2014 में जख्म हो गया था। पहले तो लगा कि ऐसे ही कोई छाला होगा, लेकिन जांच कराने पर पता चला कि कैंसर हो गया है। उनकी जिदगी में अंधेरा छा गया, लेकिन परिवार ने हिम्मत दी और संभाला। दिल्ली में इलाज शुरू हुआ और मार्च 2015 में ठीक होकर घर आ गए। इसके बाद उन्होंने ठाना कि वह दूसरों को इस समस्या में जाने नहीं देंगे। मिलने-जुलने वाले जो तंबाकू व पान मसाला खाते थे, उन्हें समझाना शुरू किया। लोग नहीं माने तो बताया कि जिदगी कितनी कष्टप्रद होती है साथ ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसका असर यह रहा कि काफी लोगों ने तंबाकू छोड़ दी। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को तंबाकू सेवन न करने के लिए जागरूक करते हैं और कभी कभी तो नगर क्षेत्र में भी जाकर लोगों को तंबाकू सेवन करने से रोकते हैं। विनोद वर्मा का कहना है कि मेरे कैंसर होने पर स्वजन ने मेरा हौसला बढ़ाया और मैंने समय पर उपचार लिया और ठीक हो गया। तंबाकू, पान मसाला आदि सेवन से होने की संभावना अधिक रहती है और युवाओं में इसका चलन पिछले कुछ वर्षों से बढ़ गया है इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि युवाओं के अलावा बाकी लोग को इस लत से दूर रखने के लिए जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी