प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बीईओ ने किया सम्मानित

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा कोरोना महामारी काल में शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन मीना मंच का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बीईओ ने किया सम्मानित
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बीईओ ने किया सम्मानित

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : कोरोना महामारी काल में शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन मीना मंच का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीईओ ने सम्मानित किया। उन्होंने भविष्य में योजना बनाकर लक्ष्य तय करने की सीख दी।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 24 सितंबर को सभी विकास खंड में मीना मंच का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्योंदा के कक्षा 7 के छात्र एकलव्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा ललिता ने दूसरा व संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगागंज की कक्षा 5 की छात्रा सुरुचि ने तीसरा स्थान हासिल किया। खंड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि बच्चों को सिखाएं व प्रोत्साहित करें।

chat bot
आपका साथी