मां-बेटी समेत व्यापारी नेता ने दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी झींझक कोरोना को सही देखभाल व जज्बे से हराया जा सकता है और लगातार लोग द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:32 PM (IST)
मां-बेटी समेत व्यापारी नेता ने दी कोरोना को मात
मां-बेटी समेत व्यापारी नेता ने दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी, झींझक : कोरोना को सही देखभाल व जज्बे से हराया जा सकता है और लगातार लोग दूसरों के सामने उदाहरण पेश कर जागरूक कर रहे। जिले में मां बेटी समेत व्यापारी नेता ने कोरोना को मात दिया और बिल्कुल स्वस्थ हो गए। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार घर पर लोगों की सुध लेता रहा और जरूरी दिशा निर्देश दिया।

झींझक निवासी युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे 25 अप्रैल को संक्रमित हुए थे और इसी दिन रिपोर्ट आई थी। उन्होंने घर में सबसे अपने को अलग कर लिया था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम उनके घर आकर बराबर उनकी जांच करती रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने पूरी निगाह रखी और हौसलाफजाई की। श्याम मोहन दुबे ने बताया कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हौसला रखा। दवा नियमित रूप से खाई और गुनगुना पानी पीते रहे। कुछ दिन में ही रिपोर्ट निगेटिव आ गई। वह कहते हैं कि उन्होंने हौसला रखा और डॉक्टर उनकी ऊर्जा को बढ़ाते रहे। उधर, नबीपुर निवासी पूनम व उनकी मां राधा दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मिले थे। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया। इस दौरान डॉ. एपी वर्मा फोन पर सुबह शाम हालचाल लेते रहे। उन्हें दवाएं भी घर पर दी जाती रही। वहीं डीएम के निर्देश पर कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी फोन आता रहा और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। लोगों के निर्देश से उनका हौसला कभी टूटा नहीं और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सही निगरानी व सहयोग से कोरोना को हरा दिया।

chat bot
आपका साथी