बेटियों को शिक्षित कर बेहतर समाज का करें निर्माण

संवाद सूत्र शिवली अगर हम आज लड़कियों को शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें उनके वजूद का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:25 PM (IST)
बेटियों को शिक्षित कर बेहतर समाज का करें निर्माण
बेटियों को शिक्षित कर बेहतर समाज का करें निर्माण

संवाद सूत्र शिवली : अगर हम आज लड़कियों को शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें उनके वजूद का अहसास दिला रहे हैं तो निश्चित ही हम एक बेहतर समाज की नींव रख रहे हैं। लड़कियां अपने आप को कमजोर न समझें व उन्हें अत्याचार सहने की आवश्यकता नहीं है। तत्काल पुलिस को सूचना देकर मदद लें। पुलिस हर समय सेवा देने के लिए तैयार है। मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को जय जागेश्वर इंटर कालेज शिवली में यह बात एंटी रोमियो प्रभारी एसआइ मनु कुमारी ने कही।

एसआइ मनु कुमारी ने कहा कि लड़कियां समाज का अभिन्न अंग हैं और इनको शिक्षित करने के लिए सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि इनके माध्यम से दो घर रोशन होते हैं। यदि बेटियां शिक्षित होंगी तो वह अपने दायित्वों का अच्छे ढंग से पालन करेंगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को अत्याचार सहने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि उन्हें अपनी चुप्पी को तोड़ना होगा। उन्होंने वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 व आपातकालीन नंबर 112 आदि की जानकारी देकर आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस की सहायता लेने के लिए कहा। इस मौके पर एंटी रोमियो टीम के सदस्य महिला सिपाही गुंजन ठाकुर, सिपाही सचिन व विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा तिवारी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी