भीतरगांव को जलभराव से नहीं मिल रही निजात

संवाद सहयोगी रसूलाबाद भीतरगांव व तोरना गांव के ग्रामीण जलभराव की समस्या झेल रहे हैं। दो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:20 PM (IST)
भीतरगांव को जलभराव से नहीं मिल रही निजात
भीतरगांव को जलभराव से नहीं मिल रही निजात

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : भीतरगांव व तोरना गांव के ग्रामीण जलभराव की समस्या झेल रहे हैं। दोनों गांव के बीच में जाने वाले मुख्यमार्ग पर पांच दिन से पानी भरा है ऐसे में इसी से गुजरने को लोग मजबूर हैं। लोगों ने एसडीएम से समस्या निजात की गुहार लगाई है।

करीब दो हजार की आबादी वाले भीतरगांव व तोरना गांव के लोग आने जाने के लिए एक मुख्य मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इसी के पास तालाब है जिसमें बारिश का पानी भरने से यह अब सड़क पर भर आया है। इससे यहां हर समय पानी भरा रहता है। इसी के बीच से मंझाकर लोग खतरा मोल लेकर गुजर रहें हैं। कई बार लोग गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं। यहां के मोंटी दीक्षित, छोटे मिश्रा, ललित दुबे, प्रशांत दुबे, भोला अवस्थी, निर्भय आदि ने बताया कि इस समय संक्रामक रोग का मौसम भी चल रहा है। इससे भी लोगों को डर सता रहा कि यह पानी समस्या न बन जाए। इसके अलावा आने जाने के दौरान भगवान का नाम लेकर जाना पड़ता है कि पता नहीं कब गिरकर चुटहिल हो जाए। पुराने तालाब में बारिश का पानी अधिक बढ़ जाने पर यह समस्या आ जाती है। यदि इस मार्ग पर एक पुलिया बन जाए और मार्ग पर बनवाई जाने वाली पुलिया से लगभग 50 मीटर दूर स्थित नदी तक नाला बनवा दिया जाए तो ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सकती है। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि समस्या को संबंधित विभाग से दूर कराने को कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी