विद्यालयों में लापरवाही पर बीइओ ने जारी की चेतावनी

संवाद सहयोगी डेरापुर डेरापुर क्षेत्र में बीईओ उदयनारायण कटियार ने परिषदीय विद्यालयों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:49 PM (IST)
विद्यालयों में लापरवाही पर बीइओ ने जारी की चेतावनी
विद्यालयों में लापरवाही पर बीइओ ने जारी की चेतावनी

संवाद सहयोगी, डेरापुर : डेरापुर क्षेत्र में बीईओ उदयनारायण कटियार ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण शिक्षण कार्य की हकीकत परखी। प्राथमिक विद्यालय पाल की मढै़या में शिक्षामित्र हस्ताक्षर करके नदारद मिले। वहीं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कई विद्यालयों में कार्य न कराए जाने पर प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होंने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

बुधवार डेरापुर बीइओ उदय नारायण कटियार ने शिक्षण कार्य और स्टाफ उपस्थिति जांचने को औचक निरीक्षण किया। डिरवापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर गंदा मिला, कक्षा में टीएलएम का अभाव, मिशन प्रेरणा के तहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नेकराम व सहायक अध्यापक अंजली को कड़ी फटकार लगाई। मिशन प्रेरणा के तहत कक्षा कक्ष को सुसज्जित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय पाल की मढै़या में शिक्षामित्र रामकेश विद्यालय में हस्ताक्षर कर वहां नहीं थे। प्रधानाचार्य बृजमोहन ने बताया कि शिक्षामित्र कोचिग जाने की बात कह कर विद्यालय से चले गए हैं उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर शिक्षामित्र को चेतावनी जारी की है। यहां बच्चों को खेल का सामान भी नहीं दिए जाने पर नाराज हो स्वयं उपलब्ध कराया तो बच्चे खुश हो गए। गोला फेंकने का तरीका भी बताया वहीं विद्यालय में मल्टीपल हैंडवॉश, शौचालय में टाइल्स व रनिग वाटर की व्यवस्था न करने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी जारी की है। फतेहपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में मल्टीपल हैंडवॉश, रनिग वाटर की व्यवस्था न होने पर प्रधानाध्यापक सुमनलता को, प्राथमिक विद्यालय खजुरी में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी उसका उपभोग विद्यालय के हित में न करने प्रधानाध्यापक चंद्रपाल को चेतावनी जारी कर विद्यालय में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बीइओ उदय नारायण कटियार ने बताया कि विद्यालय से नदारद शिक्षा मित्र को चेतावनी जारी की गई है इसके साथ ही मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालयों में कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानाध्यापकों को भी कड़ी चेतावनी जारी की गई है। सुधार न होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी