थाना प्रभारी के फटकार लगाते ही हुई बैरीकेडिग

संवाद सूत्र रूरा बिना बैरीकेडिग के चल रही आरओबी पिलर खोदाई से वाहन सवार परेशान थे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:50 PM (IST)
थाना प्रभारी के फटकार लगाते ही हुई बैरीकेडिग
थाना प्रभारी के फटकार लगाते ही हुई बैरीकेडिग

संवाद सूत्र, रूरा : बिना बैरीकेडिग के चल रही आरओबी पिलर खोदाई से वाहन सवार परेशान थे और हादसे का डर बना था। मंगलवार को रूरा थाना प्रभारी ने निर्माणदायी संस्था के लोगों को फटकार लगाई तो कुछ घंटे में ही बैरीकेडिग कर दी गई। इस पर वाहन सवारों ने खुशी जताई है।

सेतु निगम के अधिकारियों के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए निर्माणदायी संस्था ने बस स्टॉप चौराहे पर बिना बैरीकेडिग के ही पिलर खोदाई चालू करा दी थी। बुलडोजर से सीसी सड़क की पत्थर तुड़ाई व खोदाई कार्य से निकलते राहगीरों को दुर्घटना का खतरा बन गया था। मंगलवार सुबह थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर आकर देखा कि बिना बैरीकेडिग के ही संकरे रास्ते से वाहन सवार खतरा मोल लेकर निकल रहे हैं। वहीं 10 फीट गहरा गड्ढा है जहां लोग गिरकर घायल हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने किसी तरह से वाहनों को क्रम से निकलवाया और दुर्घटना व खतरे को लेकर निर्माणदायी संस्था के लोगों को कड़ी फटकार के साथ सख्त कार्यवाही के लिए चेताया। इसके बाद कुछ देर में ही यहां पर बैरीकेडिग कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी