एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ बनीपारा का सामुदायिक शौचालय

संवाद सहयोगी झींझक ब्लाक के बनीपारा महाराज गांव में करीब एक वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:04 PM (IST)
एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ बनीपारा का सामुदायिक शौचालय
एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ बनीपारा का सामुदायिक शौचालय

संवाद सहयोगी, झींझक : ब्लाक के बनीपारा महाराज गांव में करीब एक वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू कराया गया था। निर्माण की धीमी गति पर बीडीओ ने नाराजगी जता शीघ्र ही पर्ण कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन साल बीतने के बाद भी अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बनीपारा महाराज ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण अभी भी अधूरा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि शौचालय के टैंक अब तक पूर्ण नहीं हो सके हैं। वहीं सीट भी क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों ने ब्लाक कार्यालय में संबंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत की है, जिस पर एडीओ पंचायत ने सचिव को ही शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। एडीओ पंचायत रजनीश वर्मा ने बताया कि सामुदायिक शौचालय अपूर्ण होने की रिपोर्ट जिले को भेजी गई है साथ ही सचिव को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।

chat bot
आपका साथी