चला जागरूकता अभियान, 3073 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिले में उत्साह से बुधवार को लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अस्पताल के अलावा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:35 AM (IST)
चला जागरूकता अभियान, 3073 ने लगवाई वैक्सीन
चला जागरूकता अभियान, 3073 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिले में उत्साह से बुधवार को लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अस्पताल के अलावा गांवों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया। कुल वैक्सीनेशन 3073 हुआ।

अमरौधा व मलासा ब्लाक में बुधवार को 556 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में सीएचओ अमिता सचान ने 18 से 44 आयु वर्ग के 76 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। इसी अस्पताल में सीएचओ निशा यादव द्वितीय ने 45

वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 34 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। अमरौधा ब्लाक के कुसरजापुर गांव में सीएचओ प्रीती कटियार ने 39

लोगों को, गिरधरपुर गांव में सीएचओ चित्राने 50 लोगों को लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ शालिनी ने 18 से 44 आयु वर्ग के 63 लोगों को व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 12 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक के अकबरनगर गांव में ग्राम प्रधान हरजीतसिंह के प्रयास से सीएचओ मनीषा ने 130 लोगों को, भरतौली गांव में एएनएम प्रेमलता ने 20 लोगों को, बिरमा गांव मेंएएनएम पुष्पा ने 30 लोगों को, निगोही गांवमें एएनएम शशि देवी ने 20 लोगों को कोरोना का टीका लगाया।पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डाक्टर विकास कुमार ने बताया कि गांवों में भी टीकाकरण शिविर लगाकर अभियान को गति दी जा रही है। एक युवक मिला कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिले में बुधवार को कलिनपुरवा निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला। उसे होम आइसोलेट कर दिया गया व क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। वहीं गांवों में शिविर लगाकर सैंपल लिये गए।

संक्रमित को दो दिन से बुखार आ रहा था उसकी आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण का पता चला। टीम घर पहुंची और स्वजन को क्वांरटीन कराया। उधर

अमरौधा वमलासा ब्लाक में बुधवार को 158 लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए।अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एलटी पवन सक्सेना ने चार लोगों की, मांचा गांव में एलटी गौरव कुमार ने 42 लोगों की व भोगनीपुर में एलटी दिनेश पटेल ने 40 लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एलटी अनुपम यादव ने 22 लोगों की व देवीपुर गांव मेंएलटी योगेन्द्र सिंह ने 50 लोगों कीकोरोना जांच हेतु सैंपल लिए। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डाक्टर विकास कुमार ने बताया कि सैंपल जांच हेतु मेडिकल कॉलेज कानपुर भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी