खराब हैंडपंप की मरम्मत संग साफ पेयजल की हो उपलब्धता : सीडीओ

जागरण संवाददाता कानपुर देहात गांव में जहां हैंडपंप खराब हैं उनकी शीघ्र मरम्मत का क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:44 PM (IST)
खराब हैंडपंप की मरम्मत संग साफ पेयजल की हो उपलब्धता : सीडीओ
खराब हैंडपंप की मरम्मत संग साफ पेयजल की हो उपलब्धता : सीडीओ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गांव में जहां हैंडपंप खराब हैं उनकी शीघ्र मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाए। जहां लोगों को साफ पानी पीने को नहीं मिल रहा वहां का भी निरीक्षण कर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। यह बातें सीडीओ सौम्या पांडेय ने वर्चुअल बैठक में कही।

मंगलवार को बैठक के दौरान पंचायत चुनाव सकुलश संपन्न होने पर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसलाफजाई की। कहा कि जनपद को साफ स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए जो हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं उनका मरम्मत कराया जाए। ग्राम पंचायतों के समस्त जलाशयों व तालाबों को तत्काल भरा जाए और जिन स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता नहीं है वहां पर पेयजल उपलब्ध कराया जाए। शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन ग्राम पंचायत में किया जा रहा है, अगर किसी ग्राम पंचायत में कोविड पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित कराया जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। निगरानी समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समितियां प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। बाहर से आए व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करें, जिससे उनका कोविड टेस्ट कराकर इस बात को सुनिश्चित किया जा सके। सभी को मिलकर अच्छा काम करना है, जिससे जनता को राहत मिले।

chat bot
आपका साथी