सिकंदरा क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में ऑटो चालक व किसान की मौत

संवाद सहयोगी सिकंदरा सिकंदरा में हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में ऑटो चालक व किसान की मौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:43 PM (IST)
सिकंदरा क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में ऑटो चालक व किसान की मौत
सिकंदरा क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में ऑटो चालक व किसान की मौत

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सिकंदरा में हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में ऑटो चालक व किसान की मौत हो गई। टक्कर मारने वाले दोनों ही चालक वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

थाना कस्बा के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी रामगोपाल सिंह का ऑटो चालक बेटा 27 वर्षीय गणेश सिंह उर्फ पिटू रविवार देररात को अपना ऑटो लेकर कस्बे के मुगलरोड होकर नेशनल हाईवे की तरफ पेट्रोल पंप पर जा रहा था। ईदगाह के सामने गुजरते समय औरैया से भोगनीपुर की तरफ तेज रफ्तार सामने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व पुलिस की मदद से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां हालत ठीक न होते देख चिकित्सकों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मां सरला देवी गश खाकर जमीन पर गिर गई जबकि पत्नी किरण देवी, छोटा भाई दिनेश उर्फ बबुआ, बच्चों में रिया, प्रिया व बेटा पार्थ का रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी घटना में सिकंदरा से बैजामऊ जाने वाले मार्ग पर जमुआ की मढैया गांव निवासी किसान 35 वर्षीय संग्राम सिंह उर्फ बौरा खेतों पर बने मकान पर लेटने के लिए गया था तभी सड़क पर गुजरते समय उसे तेज रफ्तार मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे खड्डे में गिर गया। रात होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई उपचार के अभाव में उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह उसका शव पड़ा लोगों ने देखा तो अफरातफरी मच गई। घटनास्थल के पास मैजिक का शीशा व लाइट टूटा पड़ा पाया गया उसे देख लोग समझ गए कि दुर्घटना में मौत हुई। मां श्यामबाई, छोटा भाई कुलदीप, विमल, वीरपाल व पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सिकंदरा थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी