कोरोना पर वार, बने जरूरतमंदों के मददगार

चारुतोष जायसवाल कानपुर देहात युवा अगर कुछ सकारात्मक करने की ठान लें तो हालात बेहतर बनाकर ही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 09:01 PM (IST)
कोरोना पर वार, बने जरूरतमंदों के मददगार
कोरोना पर वार, बने जरूरतमंदों के मददगार

चारुतोष जायसवाल, कानपुर देहात

युवा अगर कुछ सकारात्मक करने की ठान लें तो हालात बेहतर बनाकर ही दम लेते हैं। ऐसे ही जुझारू हैं अकबरपुर निवासी विधि छात्र आयुष त्रिवेदी। कोरोना काल में उन्होंने तकनीक के सहारे सेवा का बीड़ा उठाया और जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने साथ तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की टोली जोड़कर अपनी वेबसाइट कानपुरदेहातडाटइन बना डाली। इस पर रक्तदाताओं, आक्सीजन आपूíत व्यवस्था और अस्पतालों के साथ ही वैक्सीनेशन, एंबुलेंस आदि की जानकारी उपलब्ध कराई। इससे लोगों को काफी मदद मिली तो प्रशासन का बोझ भी हल्का हुआ। मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने इस प्रयास को सराहा बल्कि इसका प्रचार-प्रसार किया।

विधि छात्र आयुष त्रिवेदी ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए खूब पसीना बहाया। अपने साथियों श्रेष्ठ बाजपेयी, अभिषेक मिश्रा, आकाश दीक्षित, लक्ष्य शुक्ला, नंदन शुक्ला व रामजी पाल के साथ मिलकर पहली लहर में राशन, मास्क, और सैनिटाइजर वितरण किया। आयुष के मुताबिक दूसरी लहर में लोग आक्सीजन, खून व प्लाज्मा के लिए भटकते दिखे तो उनकी मदद के लिए साथियों संग मिलकर उन्होंने कानपुरदेहातडाटइन ( www.द्मड्डठ्ठश्चह्वह्मस्त्रद्गद्धड्डह्ल.द्बठ्ठ) वेबसाइट बनाई। इस वेबसाइट पर वैक्सीनेशन की जानकारी के साथ ही कोविड कंट्रोल रूम का नंबर भी था। इसके अलावा एंबुलेंस, आक्सीजन, कोविड मरीज के उपचार, सरकारी डाक्टरों के नंबर व नाम दर्ज हैं। खून व प्लाज्मा दान देने के लिए भी बड़ी संख्या में लोगों को इस वेबसाइट के जरिए जोड़ा गया। युवाओं की इस मेहनत को लोगों ने खूब सराहा और दुआएं दीं। जिला प्रशासन से भी तारीफ मिली। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या पाडेय ने कोविड हेल्पडेस्क से जोड़कर इन युवाओं को मदद दिलाई और बोर्ड-बैनर पर भी इस वेबसाइट का प्रचार-प्रसार कराया। युवा बारी-बारी वेबसाइट देखते और जरूरतमंदों को सुझाव भी देते रहे। इससे लोगों को काफी मदद मिली। सीडीओ कहतीं हैं कि ऐसे युवा सेवा कार्य में आगे रहें तो लोगों को काफी मदद मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी