शिकायतों के तेजी से निस्तारण पर एएसपी ने की हौसलाफजाई

संवाद सूत्र शिवली एएसपी घनश्याम चौरसिया ने मंगलवार को शिवली कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:21 PM (IST)
शिकायतों के तेजी से निस्तारण पर एएसपी ने की हौसलाफजाई
शिकायतों के तेजी से निस्तारण पर एएसपी ने की हौसलाफजाई

संवाद सूत्र, शिवली : एएसपी घनश्याम चौरसिया ने मंगलवार को शिवली कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों की जानकारी की तो केवल एक शिकायत लंबित मिली। उन्होंने महिला कांस्टेबल की हौसलाफजाई की।

एएसपी घनश्याम चौरसिया पहुंचे तो वहां पर महिला शांती अपनी बेटी संग मौजूद थी। उसने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला सिपाही सीमा साहू ने पूछताछ में बताया कि कुल 43 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 42 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। इस पर उन्होंने उसे शाबाशी दी। कार्यालय का निरीक्षण किया जहां रजिस्टर व्यवस्थित रखरखाव तथा साफ-सफाई देख उन्होंने हेड दीवान शिव प्रकाश व कैलाश चंद्र को इसी तरह व्यवस्था बनाए रखने को कहा। आइजीआरएस प्रभारी डिपल से शिकायतों के बाबत जानकारी की तो उसने बताया कि इस माह में कुल 69 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 67 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इसके बाद उन्होंने माल खाना व मेस का निरीक्षण किया और कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर को थाना परिसर की साफ-सफाई कराए जाने व मुकदमों को प्राथमिकता के हिसाब से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी