पुखरायां मुख्यमार्ग के भवनों पर तैनात रहेगा सशस्त्र बल

संवाद सहयोगी भोगनीपुर राष्ट्रपति पुखरायां में जनसभा करने के बाद अपने मित्र सतीशचंद्र मिश्रा स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:21 PM (IST)
पुखरायां मुख्यमार्ग के भवनों पर तैनात रहेगा सशस्त्र बल
पुखरायां मुख्यमार्ग के भवनों पर तैनात रहेगा सशस्त्र बल

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : राष्ट्रपति पुखरायां में जनसभा करने के बाद अपने मित्र सतीशचंद्र मिश्रा से मुलाकात करने के लिए पुखरायां मुख्यमार्ग से होते हुए बस स्टाप के पास निवास जाएंगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बने भवनों की छत पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान आरएसजीयू इंटर कालेज पुखरायां स्थित जनसभा स्थल से राष्ट्रपति के मित्र सतीशचंद्र मिश्रा का निवास करीब एक किलोमीटर दूर है। सुरक्षा की दृष्टि से पुखरायां मुख्य मार्ग सड़क किनारे बने सभी भवनों के मकान मालिकों का ब्योरा पता किया जा रहा है। रविवार को सीओ प्रभात कुमार, चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह पटेल ने पुलिस बल के साथ बस स्टाप से इंटर कालेज तक मेनरोड पर पैदल चलते हुए सड़क के दोनों ओर बने भवनों के मकान मालिकों के नाम, पते व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किए। इन भवनों में कौन-कौन किराएदार रह रहा है, इस बात की जानकारी भी पुलिस कर रही है। सड़क के किनारे बने किन-किन भवनों के ऊपर सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इस बारे में भी विचार-विमर्श किया गया ताकि सुरक्षा में कोई खामी न रह सके। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर पुखरायां मेनरोड के किनारे बने भवनों के मालिकों के बारे में जानकारी ली गई। छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

chat bot
आपका साथी