कोरोना को हराकर मरीजों की सेवा में जुटीं अर्चना

संवाद सहयोगी झींझक हवासपुर सीएचसी में तैनात एएनएम अर्चना कटियार ने कोरोना टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:52 PM (IST)
कोरोना को हराकर मरीजों की सेवा में जुटीं अर्चना
कोरोना को हराकर मरीजों की सेवा में जुटीं अर्चना

संवाद सहयोगी, झींझक : हवासपुर सीएचसी में तैनात एएनएम अर्चना कटियार ने कोरोना टीकाकरण व ग्रामीणों को जागरूक करने के दौरान खुद भी संक्रमित हो गयी। घर में रहकर ही सही देखभाल और हिम्मत के बल पर कोरोना को मात दी और अब फिर से ड्यूटी पर लौट आई हैं व मरीजों की देखभाल में लग गई हैं।

हवासपुर सीएचसी में तैनात एएनएम अर्चना कटियार कोरोना टीकाकरण व ग्रामीणों को जागरूक करते करते हुए 17 अप्रैल को संक्रमित हो गई थीं और होम आइसोलेशन में चली गई थीं। उन्होंने सबसे पहले तो हिम्मत नहीं हारी और घर पर रहकर अपनों के बीच खुश रहीं। किसी तरह का तनाव अपने पर हावी नहीं होने दिया और जल्द ही कोरोना को हरा दिया। दोबारा जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। वह कहती हैं कि अब फिर से मरीजों की सेवा करेंगी और यही उनका सेवाधर्म है।

chat bot
आपका साथी