इंस्पायर अवार्ड योजना में अधिक छात्रों का कराएं आवेदन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात छात्रों के नवाचार व अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करने वाले इं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:18 PM (IST)
इंस्पायर अवार्ड योजना में अधिक छात्रों का कराएं आवेदन
इंस्पायर अवार्ड योजना में अधिक छात्रों का कराएं आवेदन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : छात्रों के नवाचार व अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करने वाले इंस्पायर अवार्ड योजना में अधिक से अधिक छात्रों का पंजीयन कराया जाए। इसमें लापरवाही न होने पाए। यह बातें सीडीओ सौम्या पांडेय ने विकास भवन में कहीं।

बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार 2010 से इंस्पायर्ड रिसर्च के लिए विज्ञान खोज में नवाचार (इंस्पायर) योजना को सफलतापूर्वक लागू कर रही है। इस योजना में 10-32 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को शामिल किया गया है और इसके पांच घटक हैं। पहला घटक, इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान को आगे बढ़ाने और अनुसंधान में करियर बनाने के लिए, 10-15 वर्ष के आयु वर्ग में और कक्षा छह से 10 में अध्ययन करने के लिए प्रेरित करना है। समस्त शिक्षक और अधिकारी छात्रों को को उनके किए जा रहे नवाचारों विज्ञान के प्रयोगों को पहचान दिलाने के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। पिछले दो वर्षों में जनपद से इस योजना में उत्कृष्ट प्रतिभाग किया गया है। इस बार अभी तक छात्रों के पंजीकरण की संतोषजनक प्रगति नहीं दिखाई दे रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन की मानीटरिग करते हुए छात्रों की प्रतिभागिता बढ़ाना सुरक्षित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविद द्विवेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, इंस्पायर अवार्ड की नोडल अधिकारी अकीला सिद्दीकी, एसआरजी अनंत त्रिवेदी व मोहम्मद अंसार रहे।

chat bot
आपका साथी