नामांकन ट्रेजरी फार्म अग्रसारण में देरी होने पर आवेदकों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा ब्लॉक में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए नामांक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 07:56 PM (IST)
नामांकन ट्रेजरी फार्म अग्रसारण में देरी होने पर आवेदकों ने किया हंगामा
नामांकन ट्रेजरी फार्म अग्रसारण में देरी होने पर आवेदकों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लॉक में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए नामांकन शुल्क ट्रेजरी फार्म अग्रसारण (पटल पर भेजने) में देरी होने पर आवेदकों ने ब्लॉक परिसर में बीडीओ कार्यालय के सामने हंगामा किया। शाम को पहुंचे एडीओ ने ट्रेजरी फार्म अग्रसारित किए, तब आवेदक शांत हुए।

मलासा ब्लॉक के जुनेदपुर गांव के राकेश कुमार, गौरीकरन के सोबरन सिंह, अकबरनगर के हरीलाल, मकरंदापुर के अशोक कुमार, बरौर के सुरजीत कुमार, कामता नाथ अवस्थी, बिहारी के शिवशरण सिंह, कुंवरपुर के संजय कुमार, जाफराबाद के कुंवर सिंह ने नामांकन प्रधान पद के फार्म खरीदे। जुनेदपुर के बलराम सिंह, मांवर के मो. कलीम, अकबरनगर के वीरेंद्र सिंह के साथ अन्य ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के फार्म लिये। इन सभी ने नामांकन शुल्क जमा करने के लिए ट्रेजरी फार्म को अग्रसारित करने का प्रयास किया तो ब्लॉक में कोई भी अग्रसारण अधिकारी मौजूद नहीं मिला। काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद भी अग्रसारण अधिकारी के न आने पर आवेदकों ने ब्लॉक परिसर में बीडीओ कार्यालय के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। आवेदक काफी देर तक हंगामा करते रहे। शाम करीब चार बजे ब्लॉक कार्यालय पहुंचे एडीओ सहकारिता ने ट्रेजरी फार्म अग्रसारित किए तब आवेदक शांत हुए। मलासा की बीडीओ ऊषा देवी ने बताया कि माती मुख्यालय पर बैठक में शामिल रहने के कारण शाम चार बजे तक वह कार्यालय नहीं पहुंच सकीं। एडीओ सत्यम शिवहरे ने बताया कि बीडीओ के निर्देश पर वह शाम चार बजे ब्लॉक पहुंचे थे और करीब एक सैकड़ा से अधिक आवेदकों के नामांकन ट्रेजरी फार्म अग्रसारित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी