हाई वोल्टेज आने से सिथराखुर्द में फुंके घरों के उपकरण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा ब्लाक के सिथराखुर्द गांव में बुधवार को हाईटेंशन लाइन का तार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:39 PM (IST)
हाई वोल्टेज आने से सिथराखुर्द में फुंके घरों के उपकरण
हाई वोल्टेज आने से सिथराखुर्द में फुंके घरों के उपकरण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक के सिथराखुर्द गांव में बुधवार को हाईटेंशन लाइन का तार नीचे से गुजरी एलटी लाइन के तार पर गिर जाने से हाई वोल्टेज आ गया। इससे घरों में टीवी, पंखे व अन्य उपकरण फुंक गए। वहीं एक मवेशी की करंट से मौत हो गई व तेज वोल्टेज देख स्विच बंद करने गई महिला का हाथ करंट से झुलस गया।

मलासा ब्लाक के सिथराखुर्द गांव में इलियास के घर के पास लगे पोल में ऊपर बंधे हाईटेंशन लाइन के तारों के नीचे इसी पोल में एलटी लाइन के तार बांधकर खींचे गए हैं। बुधवार दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे से गुजरी एलटी लाइन पर गिर गया। इससे घरों में हाई वोल्टेज करंट पहुंच जाने से घरों के पंखे, बल्ब, कूलर आदि उपकरण फुंक गए। गांव के राजकुमार के घर में लगे बोर्ड में स्पार्किंग होते देख पत्नी सोमवती ने स्विच बंद करने का प्रयास किया तो करंट की चपेट में आकर उसके हाथ का पंजा झुलस गया। सोमवती को पुखरायां कस्बा के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। वहीं पोल के स्टे वायर में आ रहे करंट की चपेट में आकर गांव के अख्तर की भैंस ने दम तोड़ दिया। एसआइ बृजकिशोर ने पहुंचकर गांव में जानकारी ली। एसआइ बृजकिशोर ने बताया कि मवेशी की मौत पर राजकीय पशु चिकित्सालय बरौर के पशु चिकित्सक को सूचना दी गई। गांव के इब्ने हसन, मुन्नी देवी, आरिफ, राजकुमार, राजन सिंह आदि ने बताया कि गांव में बिजली लाइन के कनेक्शन देने के लिए अलग से पोल नही लगवाए गए हैं। एलटी लाइन के तारों को हाईटेंशन लाइन के खंभों में बांध दिया गया है, इससे हादसे की आशंका बनी रहती हैं। एलटी लाइन के लिए अलग से पोल लगवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अकोढ़ी बिजलीघर के जेई रामरूप बिद ने बताया कि जानकारी मिली है। पीड़ित पशुपालक नियमानुसार विभागीय सहायता दी जाएगी, साथ ही एलटी लाइन के तारों के लिए अलग से पोल लगवाने को एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी