युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में लगाई आग

संवाद सूत्र रूरा क्षेत्र में नटपुरवा गांव के सामने बाइक मैकेनिक को डंपर ने कुचल दिया और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:35 PM (IST)
युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में लगाई आग
युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में लगाई आग

संवाद सूत्र, रूरा : क्षेत्र में नटपुरवा गांव के सामने युवक को डंपर ने कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी, जिससे वह जल उठा। आनन-फानन में अकबरपुर से आई फायर ब्रिगेड गाड़ी ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। मुआवजे की मांग को लेकर लोग सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। कई थानों की पुलिस पहुंची और सीओ ने किसी तरह से समझाकर शांत कराया।

नटपुरवा तिगाई निवासी किसान विजय बहादुर का 24 वर्षीय पुत्र दीपू शाम करीब सात बजे घर की ओर जा रहा था। गांव के सामने पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दिया और कुचलते हुए आगे चला गया। इससे वहीं पर दीपू की जान चली गई। चालक डंपर छोड़कर वहां से भाग निकला। ग्रामीण एकत्र हो गए और डंपर में आग लगा दी। रूरा एसओ अनिल कुमार, एसआई प्रभाकर यादव, कुलदीप सिंह, सुरजीत यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आग बुझाने को दमकल बुलवाई। अंधेरे के कारण कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी तबतक डंपर काफी जल गया। इधर लोगों ने शव रखकर बीच सड़क जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक लोग सड़क पर ही बैठे रहे और मुआवजे की मांग की। सीओ अरूण कुमार पहुंचे और किसी तरह से समझाकर शांत कराया व मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण वहां से उठे। सीओ ने बताया कि मामला अब शांत है, तहरीर पर मुकदमा होगा।

chat bot
आपका साथी