आगजनी के मामले में झूठा फंसाने से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी भोगनीपुर बरौर थाना क्षेत्र के बेड़ामऊ गांव में रविवार को दो पक्षों में हुए झ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:55 PM (IST)
आगजनी के मामले में झूठा फंसाने से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
आगजनी के मामले में झूठा फंसाने से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बरौर थाना क्षेत्र के बेड़ामऊ गांव में रविवार को दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद गांव के ही अनुसूचित होमगार्ड की झोपड़ी में आग लग गई थी। मामले में गांव के ही सात नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को थाना बरौर के सामने नारेबाजी कर हंगामा किया। एएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया व निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बरौर थाना के बेड़ामऊ गांव में रविवार को खलिहान की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। शाम को गांव के ही होमगार्ड रामविलास संखवार की झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। मामले में गांव के मनोज की पत्नी प्रियंका कटियार ने होमगार्ड रामविलास संखवार समेत दस लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रतिपक्षी रामविलास संखवार ने मंगलवार को प्रियंका कटियार समेत सात नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध झोपड़ी में आग लगाने, घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट करने के साथ ही व अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। होमगार्ड रामविलास संखवार द्वारा आगजनी व अनुसूचित जाति अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज बेड़ामऊ गांव के रमाकांत अग्निहोत्री, मनोज कटियार, संजय अग्निहोत्री, नीलम, प्रियंका कटियार, बहरई गांव के रामचन्द्र द्विवेदी, बरौर के हरीओम अवस्थी, राजेश अवस्थी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने थाना बरौर के सामने जाकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी पाकर एएसपी धनश्याम चौरसिया, सीओ आशापाल सिंह थाना बरौर गए और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने बरौर थानाध्यक्ष श्रीकेश भारती, एसआइ बृजकिशोर व पुलिस बल के साथ बेड़ामऊ गांव जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। एहतियात के तौर परगांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ आशापाल सिंह ने बताया कि बेड़ामऊ गांव में दो पक्षों मे हुए विवाद के मामले में जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी