आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया मोबाइल एप चलाने का प्रशिक्षण

संवाद सूत्र शिवली शासन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाईटेक करने के लिए मोबाइल फोन उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:17 PM (IST)
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया मोबाइल एप चलाने का प्रशिक्षण
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया मोबाइल एप चलाने का प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, शिवली : शासन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाईटेक करने के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे। विभाग की सूचनाएं मोबाइल एप पर अपलोड करने का तरीका बताने के लिए मैथा ब्लाक के सीडीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

मैथा ब्लाक की प्रभारी सीडीपीओ सुमनलता यादव ने कुपोषण जैसी घातक बीमारी को समय रहते दूर करने के लिए पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी रखी जाएगी। वहीं प्रशिक्षकों ने कार्यकर्ताओं को ऐप चलाने की जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की प्रत्येक गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप एप्लीकेशन में अपलोड करनी पड़ेगी। कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति फोटो ऐप में अपलोड करनी पड़ेगी उसी आधार पर मानदेय मिलेगा। एप पर दर्ज लाभार्थियों के आधार पर पोषाहार दिया जाएगा। एप से बच्चों और गर्भवती महिलाओं में कुपोषण जैसी बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इस मौके पर प्रशिक्षक नीलम श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, श्वेता शर्मा, योगेश मिश्रा, कपिल यादव, आशीष सिंह, आलोक दीक्षित, पूजा यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, रंजना, संजू, बिट्टन, मीरा, अरुणा, बिलकिस बानो, प्रीति सिंह चौहान, निर्मला यादव, राम लली, अवंतिका श्रीवास्तव, संध्या वर्मा, विजयलक्ष्मी रंजीतपुर, मंजू शुक्ला, स्नेहलता पाल मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी