आंखों से अंगारे व मुंह से आग उगलेगा रावण का पुतला

संवाद सहयोगी भोगनीपुर रामलीलाओं में दशहरा के दिन राम-रावण के युद्ध के बाद पुतला दहन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:18 PM (IST)
आंखों से अंगारे व मुंह से आग उगलेगा रावण का पुतला
आंखों से अंगारे व मुंह से आग उगलेगा रावण का पुतला

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : रामलीलाओं में दशहरा के दिन राम-रावण के युद्ध के बाद पुतला दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब पुखरायां में 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। रावण के पुतले में रिमोट संचालन से आग लगेगी व रावण आंखों से अंगारे व मुंह से आग उगलेगा।

बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब पुखरायां में दशहरे के दिन जलाने के लिए खड़े किए गए रावण के पुतले में आतिशबाजी लगाई गई है। पुतले के अंदर लगी आतिशबाजी में आग लगते ही पुतले की आंखों से अंगारे व मुंह से आग उगलना शुरु हो जाएगा। रावण के पुतले में आग लगाने के लिए पुतले से कुछ दूर पर रस्सी बांधकर बंदर का पुतला लटकाया जाएगा। रिमोट से संचालित इस पुतले से ही रावण के पुतले में आग लगाई जाएगी। समिति अध्यक्ष विमल सचान लालू ने बताया कि रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए पुलिस से अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी