जनता को जागरूक करने संग एंबुलेंस चालकों को चेताया

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना क‌र्फ्यू के पालन के लिए जहां पुलिस ने पैदल गश्त कर ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:15 PM (IST)
जनता को जागरूक करने संग एंबुलेंस चालकों को चेताया
जनता को जागरूक करने संग एंबुलेंस चालकों को चेताया

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना क‌र्फ्यू के पालन के लिए जहां पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को जागरूक कर घरों में ही रहने की हिदायत दी तो वहीं एंबुलेंस चालकों से अधिक किराया न लेने को चेताया। पुलिस ने माइक से एनाउंस कर संदेश सभी को दिया।

अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने पुलिस बल संग ओवरब्रिज चौराहा, माती रोड, रूरा तिराहा, स्टेट बैंक रोड समेत आसपास पैदल गश्त किया। बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को जहां सबक सिखाया तो दुकानदारों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही ग्राहकों को खड़ा करने की बात कही। उन्होंने ओवरब्रिज व माती रोड के पास निजी एंबुलेंस चालकों को समझाया कि सरकारी दर तय कर दी गई है और अगर किसी मरीज के परिवार से अधिक रुपये की वसूली की गई तो निश्चित ही कार्रवाई होगी। वहीं आपदा के समय मानवता पर ध्यान देने की नसीहत दी गई। इसके अलावा माइक से भी प्रचार प्रसार कर कहा गया कि कोई अधिक रुपये मांगे या कालाबाजारी करे तो इसकी शिकायत पुलिस के अलावा विभागीय अधिकारियों से की जा सकती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोग घरों में ही रहे तभी कोरोना हारेगा।

chat bot
आपका साथी