थाना प्रभारियों के साथ ही 263 सिपाहियों के स्थान में हुआ फेरबदल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 263 सि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:18 PM (IST)
थाना प्रभारियों के साथ ही 263 सिपाहियों के स्थान में हुआ फेरबदल
थाना प्रभारियों के साथ ही 263 सिपाहियों के स्थान में हुआ फेरबदल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 263 सिपाहियों के स्थान में फेरबदल किया गया है। वहीं कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है।

जिले के थानों में लंबे समय से तैनात रहे प्रभारियों के स्थान में एसपी केशव कुमार चौधरी ने परिवर्तन किया है। इसमें चुनाव सेल के प्रभारी रहे आमोद कुमार सिंह को शिवली थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक शिवली प्रमोद कुमार शुक्ला को रसूलाबाद भेजा गया है। इसी प्रकार आलोक यादव को अमराहट से डेरापुर, प्रभात सिंह को रूरा से प्रभारी यूपी 112 बनाया गया है। नरेंद्र सिंह को प्रभारी रिट सेल से अमराहट, बैजनाथ सिंह को प्रभारी देवराहट, समीर कुमार सिंह को डेरापुर थाने से रिट सेल का प्रभारी बनाया गया है। रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक रहे शशि भूषण मिश्र को प्रभारी डीसीआरबी, चंद्रशेखर दुबे को प्रभारी डीसीआरबी से चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी देवराहट धर्मेंद्र मलिक को थानाध्यक्ष रूरा बनाया गया है। इसके साथ ही 263 सिपाहियों के कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है, जिनमें कई को लाइन व थानों में तैनाती दी गई।

chat bot
आपका साथी