स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही समय से पहुंचें चिकित्सक

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:33 PM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही समय से पहुंचें चिकित्सक
स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही समय से पहुंचें चिकित्सक

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रहें। चिकित्सक के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में समय से पहुंचें। इसके साथ ही दवा की उपलब्धता भी पर्याप्त मात्रा में रहे। यह बात डीएम जेपी सिंह ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड 19

की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी सीएचसी, पीएचसी के साथ ही जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। एल 1 व एल 2 अस्पताल में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसको लेकर जांच कर लें। वैक्सीनेशन अधिक से अधिक किया जाए। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया जाए। निगरानी समितियां गैर राज्यों व जनपदों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें और कोरोना संक्रमित मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिग शत प्रतिशत की जाए। इसके साथ ही होम आइसोलेटड मरीजों की देखभाल के साथ ही गोल्डन कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी