कृषि विभाग कर्मियों ने समस्याओं को लेकर दिया धरना

जागरण संवाददाता कानपुर देहात आठ सूत्री मांगों को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST)
कृषि विभाग कर्मियों ने समस्याओं को लेकर दिया धरना
कृषि विभाग कर्मियों ने समस्याओं को लेकर दिया धरना

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : आठ सूत्री मांगों को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में धरना देकर कर्मचारियों ने माती मुख्यालय में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सीएम को भेजे ज्ञापन में कर्मचारियों ने शीघ्र समस्याओं का समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन की धमकी दी है।

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष राज नारायण यादव व जिला मंत्री सौरभ कुमार रावत के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने माती मुख्यालय में अपनी आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष ने संगठन की मांगों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार जो योजनाएं चला रही उसे प्राविधिक सहायक ग्रुप ए, बी, सी पूरी निष्ठा से धरातल में उतारने का काम कर रहे हैं इसके बाद भी उनकी वर्षों से लंबित समस्याओं का निस्तारण सरकार नहीं कर रही। उन्होंने वेतन आयोग की रिपोर्ट एवं वार्ता के अनुसार वेतन विसंगति दूर करने, आत्मा योजना के एटीएम व बीटीएम को योग्यता के अनुसार स्थायी करने और नौ माह के रुके वेतन को देने की मांग की। सीएम को भेजे ज्ञापन में मांगों का समाधान तीन अक्टूबर तक न होने पर छह अक्टूबर को कृषि निदेशालय परिसर में विशाल धरना की चेतावनी दी है। इस मौके पर महेश गुप्ता, आलोक कुमार, राकेश कुमार, बृजेंद्र कुमार, विवेक कुमार, वीरेंद्र कुमार, गिरीश चंद्र कटियार, राम लखन, अशोक कुमार, बच्चन लाल, विजय सिंह, अनिल कुमार, अंशुमान, जग प्रसाद, विजय कटियार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी