बारिश के बाद अब जलभराव व कीचड़ की गांवों में समस्या

संवाद सहयोगी झींझक झींझक ब्लाक के जुरिया व आसपास गांव में बारिश के बाद अब लोग दूसरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:15 PM (IST)
बारिश के बाद अब जलभराव व कीचड़ की गांवों में समस्या
बारिश के बाद अब जलभराव व कीचड़ की गांवों में समस्या

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक ब्लाक के जुरिया व आसपास गांव में बारिश के बाद अब लोग दूसरी समस्याओं से जूझ रहे हैं। जलभराव व कीचड़ हर तरफ है और आवागमन में समस्या हो रही। वहीं अगर यही हाल रहा तो बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है।

झींझक-रूरा रोड से जलिहापुर संपर्क मार्ग जुरिया गांव के भीतर करीब एक वर्ष से खराब पड़ा है। इसमें बारिश होते ही जलभराव व कीचड़ हो जाता है इस समय भी सड़क पर कीचड़ है। इससे ग्रामीण गांव में बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत है, लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ग्रामीणों सुंदर लाल, बृजलाल, मोनू पांडेय, बलवान ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सड़क खराब पड़ी है अक्सर हल्की सी बारिश होने पर ही सड़क के गड्ढों में जलभराव व कीचड़ हो जाता है। यही हाल दूसरे मार्ग का भी है जहां जल निकासी का सही इंतजाम न होने से समस्या रहती है। यही पानी जमा रहता है और बाद में सड़ांध व गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका रहती है। सचिव से लेकर बाकी अधिकारी न जल निकासी कराते हैं और न ही सड़क का रास्ता सही कराते हैं। सहायक अभियंता लोक निर्माण संतोष कनौजिया ने बताया कि जेई से रिपोर्ट तैयार करवा कर शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी