वाहन टकराने के बाद विसर्जन में शामिल दो गांवों के लोगों में मारपीट, आठ घायल

संवाद सहयोगी डेरापुर थानाक्षेत्र में विसर्जन को जा रहे दो गांव के लोग वाहन टकराने के बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:41 PM (IST)
वाहन टकराने के बाद विसर्जन में शामिल दो गांवों के लोगों में मारपीट, आठ घायल
वाहन टकराने के बाद विसर्जन में शामिल दो गांवों के लोगों में मारपीट, आठ घायल

संवाद सहयोगी, डेरापुर : थानाक्षेत्र में विसर्जन को जा रहे दो गांव के लोग वाहन टकराने के बाद आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई और एक गांव के आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह से सभी को शांत कराकर विसर्जन के लिए रवाना कराया।

डेरापुर थानाक्षेत्र के कपासी गांव के गजानंद कमेटी के आयोजकों ने ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर, लोडर व बाइक पर सवार होकर मूर्ति विसर्जन को निकले थे। दोपहर बाद सेंगुर नदी डेरापुर घाट जा रहे थे। रास्ते में फत्तेपुर गांव के लोग भी डीसीएम में मूर्ति विसर्जन को जा रहे थे। कपासी गांव के बाइक सवार की डीसीएम से टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से बहस होने लगी। बीच सड़क ही लाठी-डंडे चलने लगे और ईंट पत्थर भी चलाए गए। इससे सड़क पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां दूर भाग खड़ी हुईं। पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। विसर्जन को मूर्ति रवाना कराई। मारपीट में कपासी निवासी शिव सिंह, अमित प्रताप, विजेंद्र, शरद सिंह, सीताराम, रुद्रेश्वर, विवेक व सौरभ के गंभीर चोट होने पर डेरापुर सीएससी के डाक्टर तरुण कुमार गोयल ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आयोजकों ने फत्तेपुर के ग्रामीणों पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि वाहन टकराने पर विवाद हुआ है। दोनों तरफ से तहरीर दी गई है। इसके साथ ही मूर्ति के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी, इसके लिए वैधानिक कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी