बारिश व ओला गिरने के बाद फसल बचाने में जुटे किसान

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद क्षेत्र में शनिवार को बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:16 PM (IST)
बारिश व ओला गिरने के बाद फसल बचाने में जुटे किसान
बारिश व ओला गिरने के बाद फसल बचाने में जुटे किसान

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद क्षेत्र में शनिवार को बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल को कुछ नुकसान पहुंचा है। गेहूं की बालियां टूटकर नीचे गिर गई साथ ही कटे गेहूं भीग गए। रविवार को खेतों में किसान अपनी फसल बचाने का प्रयास करते नजर आए।

शुक्रवार देररात आई आंधी के बाद रविवार को बारिश व ओले गिरे थे। जिले के रसूलाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर लखोटिया के बंदरहा, गदाईपुर, लदपुरवा, सिकंदरपुर ,न्योराज, कंडवर, नैला व कटरा गांव में सबसे अधिक फसलों को नुकसान पहुंचा है। अनेक किसानों के खेत में बंधे रखे गेहूं के गट्ठर उड़कर आसपास के खेत में पहुंच गए तो भूसा उड़ने से भी नुकसान हुआ। कुछ गांवों में तो पकी खड़ी गेहूं की फसल में अब केवल ठूठ ही रहे गये उनकी बालियां टूटकर नीचे गिर गई हैं। रविवार को इन गांव में किसान अपने गेहूं के गट्ठर खोजने में जुटे रहे दूसरे के खेत में पहुंचे गट्ठरों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। इसके साथ ही जिन किसानों के गेहूं खेत में ही खड़े थे कटाई नहीं हो सकी थी उनके खेतों में अब केवल डंठल ही बचे हैं बालियां सब टूट कर नीचे गिर गई हैं। गदाईपुर के शिव सिंह, बेदराम, महिपाल, महाराज सिंह, आदित्य कुमार, लदपुरवा के शिववीर, घनश्याम, प्रकाश, गदनपुर के पुत्तन, सिकंदरपुर के सुखविदर कंडवर के श्रीकृष्ण, न्योराज के संजय, दलबीर आदि अनेक किसानों ने बताया कि इस बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सपने तार-तार कर दिए हैं। फसलों के घर में आने पर लड़कियों के हाथ पीले करने और अन्य काम करने के उनके मंसूबे धरे के धरे रह गए हैं। अब गेहूं के बचे गट्ठर को घर पर रखकर तिरपाल से ढक किसी तरह से बचाव कर रहे क्योंकि अब बारिश हुई तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने इसके लिए अधिकारियों से मौके का मुआयना कर आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी