एक हजार रुपये उधार को लेकर हुए विवाद के बाद किसान ने दी जान

संवाद सहयोगी रसूलाबाद गोपालपुर कहिजरी निवासी एक किसान का एक हजार रुपये उधार न चुका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:39 PM (IST)
एक हजार रुपये उधार को लेकर हुए विवाद के बाद किसान ने दी जान
एक हजार रुपये उधार को लेकर हुए विवाद के बाद किसान ने दी जान

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : गोपालपुर कहिजरी निवासी एक किसान का एक हजार रुपये उधार न चुकाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इससे गुस्से में उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थानाक्षेत्र के गोपालपुर कहिजरी निवासी 35 वर्षीय पप्पू पाल ने पड़ोसी से एक हजार रुपये उधार लिए थे। रुपये न दे पाने के कारण पत्नी नीरज देवी से उसकी कहासुनी हो गई और वह गुस्से में अपने कमरे में चला गया। इसके बाद रस्सी के फंदे से जान दे दी। भाई रामकिशोर ने आनन-फानन उसे फंदे से उतरा लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थीं। पत्नी नीरज देवी, भाई रामकिशोर, बेटा आशीष का रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी रसूलाबाद प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि कहिजरी चौकी पुलिस जानकारी पर गई थी, लेकिन तब तक स्वजन अंतिम संस्कार कर चुके थे।

chat bot
आपका साथी