20 दिन बाद आई डीएपी के लिए किसानों की लग गई भीड़

संवाद सूत्र रूरा कस्बा स्थित किसान सहकारी समिति में 20 दिन बाद आई डीएपी की पांच सौ बोरी ख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:44 PM (IST)
20 दिन बाद आई डीएपी के लिए किसानों की लग गई भीड़
20 दिन बाद आई डीएपी के लिए किसानों की लग गई भीड़

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा स्थित किसान सहकारी समिति में 20 दिन बाद आई डीएपी की पांच सौ बोरी खाद पाने के लिए आसपास के कई गांव के किसानों जुट गए। अव्यस्था के चलते सुबह से कतारों में खडे किसानों को बमुश्किल से दोपहर तक खाद मिल सकी। वहीं प्रभावशाली लोग कार्यालय के अंदर बैठे-बैठे खाद पा गए। परेशान किसानों ने कड़ी नाराजगी जताई और कर्मियों के चेहरा देखकर खाद देने की बात कही।

सोमवार को डीएपी खाद वितरण होने की जानकारी पर कस्बा रूरा के अलावा भारापुरवा, सरांया, हसनापुर, गैजूमउ, पुत्तीपुरवा, सर्वा, अंदाया व लम्हरा आदि गांव से किसानों की भीड़ सुबह नौ बजे से ही खाद लेने के लिए कतारों में लग गई, लेकिन बमुश्किल 12 बजे दोपहर तक ही खाद की बोरियों का वितरण शुरू हो पाया। कतारों में सुबह से खड़ किसान लक्ष्मीकांत, नागेन्द्र, राजा, अरविद सक्सेना सहित अन्य लोगों ने बताया कि शनिवार को खाद की जानकारी करने आये थे तब सोमवार की सुबह से वितरण होने की बात बताई गई थी, लेकिन कर्मी देर से आने और कतारों में खड़े किसानों को प्राथमिकता देने के बजाय प्रभावशाली लोगों को कार्यालय के अंदर भीड लगाकर वितरण करने लगे। इससे लाइन में लगे किसानों को भारी दिक्कत उठानी पडी है। सहकारी समिति के सचिव विमल कुमार ने बताया कि अत्यधिक भीड से अव्यवस्था हो गई थी। जानकारी पर अंदर खड़े लोगों को बाहर कर क्रमवार प्रति किसान को दो से तीन बोरी खाद का वितरण कराया गया है।

chat bot
आपका साथी