मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा

संवाद सूत्र शिवली मैथा तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों में लंबित मुकदमों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:08 PM (IST)
मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा
मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा

संवाद सूत्र, शिवली : मैथा तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों में लंबित मुकदमों का अब तक निस्तारण न किए जाने से नाराज लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा काटा। परिसर में नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंप अतिशीघ्र समस्या के निदान की मांग की।

लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बताया कि 16 नवंबर व 30 नवंबर को एसडीएम रमेश कुमार ने निर्देशित किया था कि न्यायालय तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों में विवादित व अविवादित पत्रावलियों के निस्तारण के बाबत चार दिसंबर को वह अवगत कराएंगे, लेकिन किसी भी न्यायालय के पत्रावली का समस्त निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है व 11 नवंबर को एसडीएम की तरफ एक और आदेश जारी किया गया है कि अब कोई भी फाइल सीधे अधिवक्ता न्यायालय में जमा नहीं करेंगे। लेखपाल व अन्य कर्मियों के माध्यम से इसे जमा कराया जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि लेखपाल व अन्य कर्मी फाइल कब जमा करें या न करें पता नहीं चलेगा। इसके साथ ही यह लोग फाइलों को विलंब से जमा करते हैं। ऐसे में नुकसान होगा और लोगों की परेशानी बढ़ेगी। नाराज वकीलों ने परिसर में नारेबाजी कर हंगामा किया। उनका कहना था कि समस्या निदान न हुआ तो आगे और प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम को समस्या निस्तारण के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। मौके पर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, जनार्दन सिंह, राजीव कुमार दीक्षित, उमाकांत तिवारी, विजय राजपूत, रामनरेश, बालकृष्ण गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी