मानसिक रोग शिविर में तनाव से दूर रहने की दी गई नसीहत

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर हाल में सोमवार को मानसिक रोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:42 PM (IST)
मानसिक रोग शिविर में तनाव से दूर रहने की दी गई नसीहत
मानसिक रोग शिविर में तनाव से दूर रहने की दी गई नसीहत

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर हाल में सोमवार को मानसिक रोग कैंप शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ ही दवा का वितरण किया।

मानसिक रोगी शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश बाबू कटियार ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाएं का लाभ पाने के लिए चिकित्सकों की दी जानकारियों को हमें अमल में लाने की जरूरत है तभी स्वास्थ्य सेवा का लाभ पाकर स्वस्थ रह सकते हैं। इस मौके पर एसीएमओ डा. एसएल वर्मा ने बताया कि व्यस्तता के चलते लोग अक्सर मानसिक रोग के शिकार होते हैं। उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम इस्तेमाल करने की लोगों को सलाह दी। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को बूढ़े मां बाप की सेवा अवश्य करनी चाहिए जिसके कारण तनाव की स्थिति या न रहे जीवन चक्र यदि अच्छा है व्यक्ति तनाव से छुटकारा पा सकता है। उन्होंने पीएचसी प्रभारी डा. डीके सिंह की कार्यशैली पर खुश होकर पीठ थपथपाई उन्होंने अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं की कमी को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिया। शिविर में आए अतिथियों का प्रभारी चिकित्सक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर को दिनेश मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवेंद्र कटियार व अन्य चिकित्सकों ने भी संबोधित किया। कैंप शिविर में स्वास्थ्य टीम ने 29 मरीजों का निश्शुल्क उपचार कराया गया व दवाई वितरण की गई। स्वास्थ्य टीम के चिकित्सकों में डाक्टर मोहम्मद सादिक, डा. स्वाति वर्मा, फार्मासिस्ट अजीत कटियार, शिवकुमार, मुकेश शुक्ला, मनीष कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी