मतदान के दिन श्रमिकों को अवकाश न देने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता कानपुर देहात तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के दिन कारखानों व अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:54 PM (IST)
मतदान के दिन श्रमिकों को अवकाश न देने पर होगी कार्रवाई
मतदान के दिन श्रमिकों को अवकाश न देने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के दिन कारखानों व औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने वाले श्रमिकों का अवकाश रहेगा। इसके साथ ही मतदान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी, जिससे शत प्रतिशत मतदान किया जा सके। वहीं नियमों की अनदेखी करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व भयमुक्त मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है। मतदान से संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। वहीं शत-प्रतिशत पंचायत चुनाव कराने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। औद्योगिक इकाइयों के साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले लोग भी मतदान कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 26 अप्रैल को अवकाश के निर्देश दिए गए हैं। अवकाश के दिन कर्मियों का वेतन भी न काटा जाए इसके लिए भी प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखने हुए डीएम जेपी सिंह ने अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन भी उनसे कार्य न लेने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का मानना है कि नौकरी पेशा लोग वेतन कटने के डर से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचेंगे, जिससे मतदान का प्रतिशत बिगड़ सकता है। वहीं सभी लोगों के मतदान न करने से स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना की कल्पना भी बेमानी होगी। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी