झींझक सीएचसी में गंदगी देख नाराज हुए एसीएमओ

संवाद सहयोगी झींझक सीएचसी के निरीक्षण में पहुंचे एसीएमओ डा. एसएल वर्मा को गंदगी मिली। इस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:12 PM (IST)
झींझक सीएचसी में गंदगी देख नाराज हुए एसीएमओ
झींझक सीएचसी में गंदगी देख नाराज हुए एसीएमओ

संवाद सहयोगी, झींझक : सीएचसी के निरीक्षण में पहुंचे एसीएमओ डा. एसएल वर्मा को गंदगी मिली। इस पर नाराजगी जताई व सफाई कराने को कहा। यहां डेंगू वार्ड व निजी पैथोलाजी का निरीक्षण किया।

शुक्रवार को झींझक सीएचसी पहुंचे अपर सीएमओ डाक्टर एसएल वर्मा ने सबसे पहले कोल्ड चेन का निरीक्षण किया। 27 सितंबर को कोविड टीकाकरण की तैयारी देखी इसके बाद उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। जहां पर मच्छरदानी युक्त छह बेड पड़े मिले। सीएचसी की दीवारों के पास ही पान मसाला की पीक व गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई और संविदा सफाई कर्मी को सफाई के लिए झाड़ू आदि खरीदने के लिए सौ रुपये दिए। एक सफाई कर्मी को अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के लिए कहा।इसके पूर्व उन्होंने कंचौसी मोड़ पर खुली दो पैथोलाजी का निरीक्षण किया तो संचालक कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर उन्होंने पैथोलाजी संचालकों को तीन दिनों भीतर अभिलेख न दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस दौरान डाक्टर शिरोमणि सिंह, फार्मासिस्ट उमेश चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी