कानपुर देहात में सवारी वाहन को कार ने टक्कर मारी, हादसे में बालक की चली गई जान

फर्रुखाबाद कायमगंज निवासी फिजार अली की पत्नी शमा परवीन मायके इटावा कोतवाली बाईपास रोड पानी की टंकी निवासी भाई बीरू के पास गईं थीं। उनके साथ 10 वर्षीय बेटा अयूब अली व बेटी तनवी भी थी। शमा दोनों बच्चों संग गुरुवार शाम को मैजिक से भोगनीपुर के लिए निकलीं थीं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:24 PM (IST)
कानपुर देहात में सवारी वाहन को कार ने टक्कर मारी, हादसे में बालक की चली गई जान
कानपुर देहात की मुगल रोड पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार।

कानपुर देहात, जेएनएन। इटावा-कानपुर हाईवे पर सिकंदरा में सवारियों से भरी मैजिक में स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में ट्रैक्टर से जा भिड़ी। इससे मैजिक सवार एक बालक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

फर्रुखाबाद कायमगंज निवासी फिजार अली की पत्नी शमा परवीन मायके इटावा कोतवाली बाईपास रोड पानी की टंकी निवासी भाई बीरू के पास गईं थीं। उनके साथ 10 वर्षीय बेटा अयूब अली व बेटी तनवी भी थी। शमा दोनों बच्चों संग गुरुवार शाम को मैजिक से भोगनीपुर के लिए निकलीं थीं। सिकंदरा में खोजाफूल कस्बे के पास औरैया की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। मैजिक डिवाइडर पार करके दूसरी लेन में जाकर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे अयूब की मौत हो गई जबकि तनवी, जालौन कुठौंद के अशोक कुमार, राजपुर वैना निवासी नंदकिशोर, अमराहट के बैजामऊ निवासी इंद्रपाल घायल हो गए। वहीं स्कार्पियो सवार अलीगढ़ के प्रथा कालोनी निवासी 28 वर्षीय राहुल शर्मा, साथी धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी सिकंदरा विद्यासागर ङ्क्षसह ने बताया कि स्कार्पियो चालक को नींद आने से दुर्घटना की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी