त्रिस्तरीय समिति करेगी निजी अस्पताल में वसूली पर जांच

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में कोविड के इलाज के लिए संबंद्ध निजी अस्पतालों में वसूली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:42 PM (IST)
त्रिस्तरीय समिति करेगी निजी अस्पताल में वसूली पर जांच
त्रिस्तरीय समिति करेगी निजी अस्पताल में वसूली पर जांच

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में कोविड के इलाज के लिए संबंद्ध निजी अस्पतालों में वसूली की शिकायत पर त्रिस्तरीय समिति जांच करेगी। डीएम ने इसके लिए समिति का गठन किया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न स्रोतों के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों से इलाज के नाम पर मनमानी धनराशि वसूल की जा रही है। उनके इलाज में लापरवाही भी बरती जा रही है। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था, लेकिन इनके स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई न होने की दशा में तात्कालिक प्रभाव से शासनादेश में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमांशू सचान को औषधि निरीक्षक के अधिकारों को प्रदत्त करते हुए ऐसी शिकायतों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व साहब लाल मोबाइल नंबर 9454417624, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी वर्मा 9839673095, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षक सुमांशू सचान मोबाइल नंबर 9807552666 है। यह शिकायत या सूचना पर जांच करेंगे। रिपोर्ट दो दिन में देनी होगी जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी