संक्रमण से बचाव को जिले में चलेगा वृहद टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के निर्देश पर तीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:11 PM (IST)
संक्रमण से बचाव को जिले में चलेगा वृहद टीकाकरण अभियान
संक्रमण से बचाव को जिले में चलेगा वृहद टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के निर्देश पर तीन अगस्त को वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत एक दिन में 24 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क, शारीरिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा मानक का पालन करने को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन आठ हजार लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं शासन के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें 24 हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग की ओर से अकबरपुर ब्लाक के 13 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार अमरौधा में 19, डेरापुर में 17, झींझक में 12, मैथा में 20, मलासा में 13 स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। वहीं राजपुर में 12, रसूलाबाद में 15, संदलपुर में 15 व सरवनखेड़ा ब्लाक में 10 स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ एके सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर सभी को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी