डंपर में पीछे से घुसा ट्रक, चालक की मौत

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोतवाली के मोहम्मदपुर गांव के सामने हाईवे पर बुधवार को भोर पहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 06:45 PM (IST)
डंपर में पीछे से घुसा ट्रक, चालक की मौत
डंपर में पीछे से घुसा ट्रक, चालक की मौत

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोतवाली के मोहम्मदपुर गांव के सामने हाईवे पर बुधवार को भोर पहर आगे चल रहे डंपर में पीछे से ट्रक घुस गया। इससे ट्रक चालक क्षतिग्रस्त केबिन में बुरी तरह से फंस गया। क्रेन के अलावा बुलडोजर व गैस कटर तक की मदद ली गई और कड़ी मशक्कत से चार घंटे बाद उसे निकाला जा सका, लेकिन उसकी मौत हो गई।

जालौन के सिरसा कलार थानांतर्गत पिथऊपुर गांव का ट्रक चालक 33 वर्षीय अजय पाल मौरंग लदा ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। बुधवार भोर पांच बजे करी मोहम्मदपुर गांव के सामने आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे से वह तेजी से उसमें घुस गया। इससे अजय क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। देवीपुर चौकी इंचार्ज भूकेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर पुलिस कर्मियों ने प्रयास किया लेकिन केबिन से उसे नहीं निकाल सके। हाईवे के रखरखाव का काम देख रही संस्था ओबीआइएल के उमेश दुबे दो क्रेन लेकर दुर्घटनास्थल पर गए और ट्रक को डंपर से खींचकर अलग करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक अलग नहीं हो सका तब बुलडोजर बुलाकर ट्रक की मौरंग नीचे गिराकर ट्रक को खाली कराया गया और वेल्डिग कटर मंगाकर केबिन को काटकर अजय को बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब चार घंटे लग गए और उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के कारण कानपुर की तरफ जाने की लेन का रास्ता बंद हो गया और जाम लग गया। भोगनीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को देवीपुर से ही दूसरी लेन से निकालना शुरू कर दिया गया। पुलिस से जानकारी मिलने पर मृतक के भाई प्रकाश यहां पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।

chat bot
आपका साथी