युवाओं की टोली घर घर जगा रही जल संरक्षण की अलख

संवाद सहयोगी रूरा जल संरक्षण बहुत जरूरी है वरना गिरते जलस्तर के कारण एक दिन सूखे जै

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 06:17 PM (IST)
युवाओं की टोली घर घर जगा रही जल संरक्षण की अलख
युवाओं की टोली घर घर जगा रही जल संरक्षण की अलख

संवाद सहयोगी, रूरा : जल संरक्षण बहुत जरूरी है वरना गिरते जलस्तर के कारण एक दिन सूखे जैसी स्थिति होगी। यही बात समझाते हुए रूरा की युवा टोली लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक कर रही है। पोस्टल व पत्रक बांटकर जहां लोगों को समझाया जा रहा हैं वहीं घरों व दीवार पर भी इन्हें चिपकाकर युवा लोगों को संदेश दे रहे हैं।

कस्बे के युवा सौरभ सिंह, दुर्गेश गुप्ता, सचिन सेंगर, विनय, हर्ष, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विवेक, संजय, शिवम, अनुराग तिवारी व अस्तुत ओमर ने अलग अलग टोलियां बना रखी हैं। यह रोजाना गली मोहल्ले में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाते हैं, जिसमें हमारा संकल्प हम भी जल बचाएं, आज एक कदम और बढ़ाएं, पानी को बर्बाद होने से बचाएं आदि स्लोगन व जागरूकता वाले पत्रक लोगों को बांटते हैं। घर-घर पहुंचकर लोगों को समझाते हैं कि जीवन के लिए पानी बहुत जरूरी है, बूंद बूंद भी अगर सहेजेंगे तो यह काफी काम देगा। मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवाएं, कहीं खुला नल देखें तो उसे बंद कर दें साथ ही जरूरत के जितना ही पानी का उपयोग करें। पत्रक देकर उसे घरों व बाजार में चिपकार रहे जिससे आते जाते इसे पढ़कर लोग कुछ तो सोचें और इस दिशा में काम करें। अभियान के प्रमुख युवा सौरभ सिंह ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलेगा, हमें अपने क्षेत्र व गांव को ऐसा करना है कि इसका भूगर्भ जलस्तर लगातार बढ़ता रहे। हमारे अभियान से अगर आधे लोग भी जल संरक्षण को प्रयास करेंगे तो हमें पूरा यकीन है कि बहुत ही सकारात्मक परिणाम आएगा।

chat bot
आपका साथी