बिहार तक जाने के लिए मिलनी थी तय रकम

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर व सट्टी पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़े गए तीन गोतस्करों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:46 PM (IST)
बिहार तक जाने के लिए मिलनी थी तय रकम
बिहार तक जाने के लिए मिलनी थी तय रकम

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर व सट्टी पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़े गए तीन गोतस्करों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है। वहीं कंटेनर को सीज कर दिया गया है। अब उनके साथियों के बारे में सुराग लगाया जा रहा है। गोतस्करों को बिहार तक जाने के लिए एक तय रकम मिलनी थी, लेकिन वह पहले ही पकड़ गए।

बुधवार को राजपुर व सट्टी पुलिस ने मुगल रोड पर गोवंश लेकर जा रहे गोतस्करों का पीछा किया था। कंटेनर ने तीन वाहनों को टक्कर मारी थी और सट्टी एसओ कपिल दुबे के फायर करने पर तीन तस्कर पकड़ में आए थे। गुरुवार को औरैया के अजीतमल निवासी आसिफ, समीर व राशिद को जेल भेज दिया गया। राजपुर पुलिस ने तीनों को जेल भेजा है। वहीं जानकारी मिली है कि तीनों के दूसरे साथी भी पहले गोवंश लेकर जा चुके हैं। यह लोग पहली बार बिहार जा रहे थे और तय रकम इनको गोवंश देने के बाद मिलनी थी। दूरी के हिसाब से यह रकम तय की जाती है और चालक अनुभवी ही रखते हैं। यही कारण रहा कि पुलिस के पीछा करने पर भी कंटेनर को चालक इतनी दूर तक भगा लाया था। वहीं बिहार में जहां गोवंश देने थे, उसकी जानकारी बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद फोन पर दी जाती। लोकेशन पहले से पता नहीं थी। एसआइ जीतमल ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी