जिले में मिले 94 नए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में बुधवार को कुल 94 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:48 PM (IST)
जिले में मिले 94 नए कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 94 नए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में बुधवार को कुल 94 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों के यहां जहां सैनिटाइजेशन किया गया तो वहीं होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा वितरित की गई।

बुधवार को राजपुर पीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने रसधान गांव में पूर्व में निकले कोरोना पॉजिटिव पांच मरीजों के घर घर जाकर फॉलोअप किया गया। कांधी गांव में सैंपलिग कराई गई व दवा दी गई। यहां पर 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जो वायरल से पीड़ित मिली एक महिला संक्रमित मिली। स्वास्थ्य टीम के साथ फार्मासिस्ट विनोद कटियार, एलटी अजीत कुमार वार्ड ब्वॉय कपिल सचान रहे। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि दो दिन पूर्व पुखरायां व कंचनमठी गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच लिए सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज कानपुर भेजे गए थे। बुधवार को आई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में पुखरायां व कंचनमठी में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगो की जांच के लिए सैंपल लिए गए है और मोहल्लों में सैनिटाइजेशन के साथ ही बैरीकेडिग कराई गई है। मलासा ब्लॉक की सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को आई आरटीपीसीआर जांच में जलालपुर व डोभा गांव के पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन गांवों में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की जांच हेतु सैंपल लिए गए हैं व बैरीकेडिग करा सैनिटाइजेशन कराया गया। उन्होंने बताया कि ब्लाक की रैपिड रेस्पांस टीम की डॉ. अपर्णा, एएनएम संगीता ने डोभा व जलालपुर गांव में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वजन को दवा का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी