झींझक के मॉडर्न पुलिस थाना भवन के लिए 7.44 करोड़ मंजूर

35 पुलिस कर्मियों के स्टाफ के पदों की पहले ही मिल चुकी मंजूरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:02 AM (IST)
झींझक के मॉडर्न पुलिस थाना भवन के लिए 7.44 करोड़ मंजूर
झींझक के मॉडर्न पुलिस थाना भवन के लिए 7.44 करोड़ मंजूर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : झींझक कस्बे में नया मॉडर्न पुलिस थाना भवन बनाने के लिए शासन ने 7.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इससे पहले ही यहां 35 पुलिस कर्मियों के स्टाफ के पदों की मंजूरी मिल चुकी है। बजट मिलने से थाना भवन का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

पुलिस व्यवस्था सु²ढ़ करने और जरूरत के अनुसार थाना वृद्धि शासन की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की घोषणा के क्रम में झींझक में मॉडर्न पुलिस थाना बनाया जाना है। इसके लिए कस्बे के शंकर गंज वार्ड में गाटा संख्या 392 में 0.500 हेक्टेयर भूमि पुलिस थाना के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है। मौजूदा समय में किराए के भवन में चौकी संचालित है। किराए का बेहद जर्जर स्थिति में है। उप्र पुलिस मुख्यालय प्रयागराज से मिले प्रस्ताव पर नया मॉडर्न थाना झींझक में एक निरीक्षक व दो उप निरीक्षक समेत कुल 35 पुलिस कर्मी स्टाफ के पदों की मंजूरी मिली थी। अलबत्ता शर्त रखी गई थी कि सृजित पदों पर तैनाती तभी की जाएगी जब थाना भवन बन जाएगा। गृह पुलिस अनुभाग-7 के संयुक्त सचिव एसपी उपाध्याय ने शासनादेश जारी किया है। उप्र पुलिस मुख्यालय प्रयागराज को बजट मंजूरी से अवगत कराकर कार्य शुरू कराने को कहा है। नया मॉडर्न थाना झींझक में भवन निर्माण के लिए बजट मंजूर किया गया है। अब जिले को धन मिलते ही थाना भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। थाना भवन बनने पर यहां सृजित पदों के अनुसार पुलिस स्टाफ की तैनाती होगी।

अनुराग वत्स, एसपी कानपुर देहात

chat bot
आपका साथी