जिला अस्पताल समेत सीएचसी में 699 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर रामनवमी के दिन छुट्टी व पूजा कार्यक्रम के चलते बुधवार को लोग वैक्सीने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:50 PM (IST)
जिला अस्पताल समेत सीएचसी में 699 ने लगवाई वैक्सीन
जिला अस्पताल समेत सीएचसी में 699 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : रामनवमी के दिन छुट्टी व पूजा कार्यक्रम के चलते बुधवार को लोग वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों में कम पहुंचे। अमरौधा व मलासा ब्लाक में कोरोना टीकाकरण की गति बहुत धीमी रही। अमरौधा ब्लाक के पांच टीकाकरण केन्द्रों पर मात्र 99 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया,जबकि मलासा ब्लाक के दो टीकाकरण केन्द्रों पर मात्र 45 लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया।

जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही लोग तैयार थे लेकिन 10 बजे तक कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद ही लोग यहां आए। अमरौधा ब्लाक के सीएचसी पुखरायां में एएनएम शानू परवीन ने 25 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी रुरगांव में मात्र सात लोग ही टीका लगवाने आए। एएनएम सुमनलता ने सात लोगों को टीका लगाया। इसी ब्लाक के हेल्थ वेलनेस सेंटर चकचालपुर में सीएचओ पूजा ने 30 लोगों को, हेल्थ वेलनेस सेंटर कल्ला में सीएचओ श्वेता ने 20 लोगों को, हेल्थ वेलनेस सेंटर शाहजहांपुर में सीएचओ संगीता ने 17 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पुखरायां सीएचसी में टीका लगा रहीं एएनएम शानू परवीन ने बताया कि दोपहर 12 बजे के पहले तक 25 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 12 बजे के बाद शाम पांच बजे तक कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने नहीं आया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एएनएम निर्मला सचान ने 20 लोगों को पीएचसी बरौर में सीएचओ मनीषा ने 25 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार व पीएचसी अमरौधा के चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक सचान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण सभी अस्पतालों में टीकाकरण नहीं कराया जा सका। वहीं रामनवमी के कारण लोग भी कम आए हैं। 427 लोगों ने पहली व 272 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी