गाजियाबाद से फतेहपुर जा रही 584 शराब पेटी वाहन चेकिग में पकड़ी

संवाद सूत्र शिवली शिवली पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान एक डीसीएम में लदकर जा रही 584 अंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:52 PM (IST)
गाजियाबाद से फतेहपुर जा रही 584 शराब पेटी वाहन चेकिग में पकड़ी
गाजियाबाद से फतेहपुर जा रही 584 शराब पेटी वाहन चेकिग में पकड़ी

संवाद सूत्र, शिवली : शिवली पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान एक डीसीएम में लदकर जा रही 584 अंग्रेजी शराब की पेटी पकड़ ली। जांच में पता चला कि शराब गाजियाबाद से फतेहपुर के एक डीलर के गोदाम पर जा रही थी। आबकारी ने जांच के बाद शराब को वैध करार दिया।

शिवली कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला, एसएसआइ लक्ष्मण सिंह, एसआइ सत्यपाल सिंह, मैथा चौकी प्रभारी संजीव कुमार के साथ कानपुर-बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवली कस्बे में कल्याणपुर तिराहे पर वाहन चेकिग कर रहे थे। उसी समय रसूलाबाद की ओर से आ रहे डीसीएम को रोका गया तो उसमें 584 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई। डीसीएम चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आबकारी विभाग जांच कर रहा है। आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शराब फतेहपुर में एफएल टू गोदाम में जा रही थी।

chat bot
आपका साथी