618 ग्राम पंचायत पद के लिए 6400 दावेदारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:43 PM (IST)
618 ग्राम पंचायत पद के लिए 6400 दावेदारों ने किया नामांकन
618 ग्राम पंचायत पद के लिए 6400 दावेदारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं। जिले की 618 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 6400 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें रसूलाबाद ब्लाक में प्रत्याशियों की संख्या सबसे अधिक रही हैं। वहीं झींझक ब्लाक में प्रत्याशियों की संख्या सबसे कम रही हैं।

चुनाव की तारीख नजदीक आते ही गांव के साथ ही कस्बा क्षेत्रों में भी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। क्षेत्र व गांव के विकास के दावों के साथ ही तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंगलवार व गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। जिले की 618 ग्राम पंचायतों में 6400 प्रधान प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें पहले दिन 4928 व दूसरे दिन 1472 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। इसमें रसूलाबाद ब्लाक में प्रत्याशियों की संख्या सबसे अधिक 886 रही है जबकि झींझक में सबसे कम 512 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे हैं। प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए गए नामांकन फार्म की जांच जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया को किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिए 6400 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं।

ग्राम प्रधान के ब्लाकवार जमा हुए नामांकन फार्म

अकबरपुर - 645

रसुलाबाद - 886

मैथा - 651

अमरौधा - 704

डेरापुर - 531

झींझक - 512

सरवनखेड़ा - 543

मलासा - 698

राजपुर - 661

संदलपुर - 569

chat bot
आपका साथी