दंपती समेत जिले में मिले 58 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में लगातार दो दिन से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:31 PM (IST)
दंपती समेत जिले में मिले 58 पॉजिटिव
दंपती समेत जिले में मिले 58 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में लगातार दो दिन से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 के पार जा रहा है। गुरुवार को 58 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पुखरायां व कांधी में सबसे अधिक संक्रमित मिले। संक्रमितों के स्वजनों का सैंपल लिया गया है।

कांधी गांव में बुजुर्ग व महिला समेत कुल नौ मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी। इसके अलावा रनियां इलाहाबाद बैंक का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। सिकंदरा में दो मरीज व अकबरपुर में एक शराब ठेके का सेल्समैन संक्रमित पाया गया। यहां पहुंचकर टीम ने सैनिटाइजेशन किया। मलासा ब्लॉक के मदारीपुर गांव में एंटीजन किट से हुई जांच में एक दंपती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी पुखरायां में दो दिन पूर्व हुई कोरोना जांच की गुरुवार को आई रिपोर्ट में पुखराया कस्बा के दो, मीरपुर के दो, अमरौधा के लंगड़ेपुरवा गांव के तीन व गदाईखेड़ा गांव के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में रहे 67 लोगों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए है व सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। सीएचसी देवीपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर मलासा के मदारीपुर गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपल लिया था। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि 58 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है सभी लोग सुरक्षा नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी